नैनीताल: लकड़ी ताल में बनेगी 220 गाड़ियों की क्षमता वाली हाइड्रोलिक कार पार्किंग

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। पर्यटन सीजन के दौरान लगने वाले जाम से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निजात दिलाने के लिए लकड़ी ताल क्षेत्र में 220 वाहनों की क्षमता वाले हाइड्रोलिक कार पार्किंग का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। कार पार्किंग निर्माण को लेकर शुक्रवार को सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय समेत तमाम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

हाइड्रोलिक कार पार्किंग निर्माण के बाद नैनीताल आने वाले पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को जाम के झाम से नहीं जूझना पड़ेगा। जानकारी देते हुए जिला विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि जिला विकास प्राधिकरण ने एनएचएआई की कार्यदायी संस्था एनएचआई-डीसीएल को कार पार्किंग निर्माण के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए थे।

जिसे कार्यदायी संस्था ने बनाकर प्राधिकरण को दिया है।  प्राधिकरण ने डीपीआर को मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा है। डीपीआर को मंजूरी मिलते ही नैनीताल में हाइड्रोलिक कार पार्किंग का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। बताते चलें कि नैनीताल में पर्यटन सीजन के दौरान जाम की स्थिति बनती है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

संबंधित समाचार