अमेरिका में भारतीय मूल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, कमरा किराए पर लेने को हुआ था विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमेरिका। अमेरिकी के अलबामा में एक कमरे को लेकर हुए विवाद के बाद एक ग्राहक ने 76 वर्षीय भारतीय मूल के मोटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। शेफील्ड में हिलक्रेस्ट होटल के मालिक प्रवीण रावजीभाई पटेल की पिछले सप्ताह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हंट्सविले के एक टेलीविजन स्टेशन डब्ल्यूएएफएफ टीवी ने बताया कि शेफील्ड पुलिस प्रमुख रिकी टेरी के अनुसार, 34 वर्षीय विलियम जेरेमी मूर को पटेल की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि जब मूर एक कमरा किराए पर लेने के लिए मोटल पर आया था, तो उनके बीच विवाद हो गया,जिसके बाद मूर ने बंदूक निकाली और पटेल को गोली मार दी। सड़क किनारे यात्रियों के अल्प विश्राम और ठहरने के अपेक्षाकृत छोटे होटल को मोटल कहते हैं।

ये भी पढ़े :- आपके मोबाइल से ली गई वन्यजीव सेल्फी जानवरों के लिए बेहद घातक... जानिए कैसे

संबंधित समाचार