दिग्विजय सिंह का भाजपा और PM मोदी पर निशाना, कहा- MSP की गारंटी समेत किसानों से किए वादे नहीं किए पूरे  

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हैदराबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देने समेत किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं किए।

सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदर्शनकारी किसान नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को नामित करने के लिए भी नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना की और पूछा कि उनका किसानों और कृषि से क्या लेना-देना है? उन्होंने कहा कि दो साल पहले, जब देश के किसानों ने दिल्ली के बाहरी इलाके में विरोध प्रदर्शन किया था, तो प्रधानमंत्री ने एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी पर विचार करने और उनकी अन्य मांगों को पूरा करने का वादा किया था।

सिंह ने कहा, "दो साल बीत गए लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्हीं किसानों ने मोदी को उनका वादा याद दिलाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च करने का फैसला किया। लेकिन उन्हें राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने से रोका जा रहा है।"

ये भी पढ़ें - अल्का लांबा ने कहा- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सक्रिय हो सकती है जांच एजेंसियां 

संबंधित समाचार