रुद्रपुर: संदिग्ध हालत में सड़क पर पड़ा मिला युवक का शव

रुद्रपुर: संदिग्ध हालत में सड़क पर पड़ा मिला युवक का शव

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल ढाल के समीप एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सिडकुल चौकी पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक गाजियाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है।

गुरुवार की सुबह सिडकुल चौकी पुलिस को सूचना मिली कि सिडकुल पावर हाउस के समीप एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। पुलिस ने मूर्छित अवस्था में पड़े युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव की तलाशी लेने पर मिले पहचान पत्र के आधार पर युवक का नाम 40 वर्षीय विनय पीटर निवासी गाजियाबाद और हाल निवासी गोल मढैया थाना ट्रांजिट कैंप पाया गया।

बताया जा रहा है कि युवक कंपनी में मजदूरी का काम करता था और पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दे दी है। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। इसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।