नैनीताल: माल रोड पर पिंक टॉयलेट के लिए 50 फीसदी धनराशि जारी

नैनीताल: माल रोड पर पिंक टॉयलेट के लिए 50 फीसदी धनराशि जारी

नैनीताल, अमृत विचार। माल रोड पर नानक होटल के समीप महिलाओं के लिए पिंक शौचालय बनाया जाएगा। नगर पालिका ने पुराने शौचालय को केवल महिलाओं के लिए जीर्णोद्धार करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके लिए जिला विकास प्राधिकरण से करीब 25 लाख का बजट मिलने के बाद कार्यदायी संस्था को 50 प्रतिशत धनराशि जारी कर दी है। अब जल्द जीर्णोद्धार कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

ईओ आईएएस राहुल आनंद ने बताया कि बाहरी शहरों से तमाम पर्यटक नैनीताल पहुंचते हैं। शहर में सार्वजनिक शौचालय तो है, मगर ऐसे शौचालय नहीं हैं, जो केवल महिला पर्यटकों के लिए हों। कहा कि महिला पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए माल रोड पर नानक होटल के समीप के शौचालय को हाईटेक बनाते हुए पिंक शौचालय का स्वरुप देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

बताया कि शौचालय जीर्णोद्धार के लिए जिला विकास प्राधिकरण से करीब 25 लाख का बजट भी मिल चुका है। वहीं शुक्रवार को पालिका ने कार्यदायी संस्था को 12.50 लाख रुपये जारी कर दिए हैं। बाकी की राशि 40 व 10 प्रतिशत के तौर पर दी जाएगी।