Bareilly News: दोस्त की हत्या से पहले मांगी थी दस लाख की फिरौती, जानें पूरा मामला
फरीदपुर निवासी युवक की हरदोई में शराब पिलाने के बाद गोली मारकर की थी हत्या
बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार। फरीदपुर क्षेत्र के मोहल्ला भूरे खां गौटिया निवासी 20 वर्षीय मो. सैफ उर्फ मुन्ना की हत्या उसके दोस्त तस्लीम ने की थी। तस्लीम ने शराब पिलाने के बाद सैफ को गोली मारी और उसका शव हरदोई देहात के कोतवाली क्षेत्र में घोसार गांव के पास में नाले में फेंक दिया था। उसने सैफ के परिजनों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने आरोपी तस्लीम को गिरफ्तार कर लिया है।
भूरे खां गौटिया निवासी लाल मोहम्मद की पत्नी जाफरा ने बताया कि 13 फरवरी को बेटा मो. सैफ लापता हुआ था। उन्होंने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब सैफ के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि उसका दोस्त तस्लीम हरदोई में अमन ईंट भट्टे पर काम करता है। उसी से आखिरी बार मुन्ना ने बात की थी। पुलिस ने तस्लीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने 10 लाख रुपये फिरौती मांगी थी। उसने पकड़े जाने के डर से शराब पिलाने के बाद सैफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी और शव नाले में फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया। हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर दिया। पुलिस आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी।
आरोपी ने फोन कर मांगी थी फिरौती
मोहम्मद सैफ की मां ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे उनके फोन पर बेटे के नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारे बेटे का अपहरण हो गया है और उसे 10 लाख रुपये की फिरौती देना होगा। पुलिस में शिकायत करने पर हत्या करने की भी धमकी दी।
एक दुकान पर बम रख चुका है आरोपी
फरीदपुर थाना प्रभारी रामसेवक ने बताया कि आरोपी तस्लीम ने एक बार एक दुकान पर फर्जी बम बना कर रख दिया था। बम में उसने बिजली की तार जोड़कर उसे टाइमर बम बताया था। पुलिस ने इस मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
सैफ की हत्या उसके दोस्त तस्लीम ने गोली मार कर की थी। हत्या के बाद उसका शव नाले में फेंक कर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है- मुकेश चन्द मिश्रा, एसपी देहात।
ये भी पढ़ें- Bareilly News: तीन तलाक के बाद नसीमा बन गई मीनाक्षी, पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
