मुंबई के गोवंडी में चॉल में लगी आग, 15 दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त 

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। मुंबई के गोवंडी इलाके में एक चॉल में आग लगने से लगभग 15 छोटी दुकानें और कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को शनिवार तड़के तीन बजकर 55 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। दमकल सेवा के अधिकारी ने बताया, ''गोवंडी के आदर्श नगर इलाके में बैंगनवाड़ी की एक चॉल में आग लगने से भूतल पर करीब 15 छोटी दुकानों और पहली मंजिल पर कुछ घर को नुकसान पहुंचा है।'' 

उन्होंने बताया कि आग की चपेट में कुछ बिजली के तारें, प्लास्टिक, घरेलू सामान, लकड़ी की तख्तियां और अन्य चीजें भी आ गयीं। अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस के साथ पानी के कुछ टैंकर को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

ये भी पढे़ं- दिल्ली शराब नीति: सीएम केजरीवाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट के सामने हुए पेश

 

संबंधित समाचार