नोएडा: कबाड़ माफिया रवि काना की पत्नी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। सामूहिक दुष्कर्म और गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे कुख्यात कबाड़ माफिया रवि नागर ऊर्फ रवि काना की पत्नी मधु नागर को शनिवार को गौतम बुद्ध नगर की अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मधु नागर को शुक्रवार को दिल्ली हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने उसे जनपद गौतम बुद्ध नगर न्यायालय में पेश किया वहां से अदालत ने उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने उसकी कस्टडी डिमांड की मांग की है। नोएडा पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि थाना बीटा-दो में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में रवि नागर उर्फ रवि काना तथा उसकी पत्नी मधु नागर सहित कई लोग वांछित हैं।

उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया था। कबाड़ माफिया की पत्नी मधु नागर पुलिस से बचने के लिए अपने गैंग के साथियों के साथ विदेश भाग गई थी। 16 फरवरी को वह विदेश से दिल्ली होते हुए देहरादून अपने बच्चों से मिलने के लिए जाने की तैयारी में थी। 

यह भी पढ़ें;-वाराणसी के गोलेगड्डा क्षेत्र से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू, पल्लवी पटेल हुईं शामिल

संबंधित समाचार