बरेली: आंवला पुलिस ने पकड़े आठ,फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने पकड़े तीन आटो लिफ्टर
आंवला पुलिस ने की चोरी की 16 बाइक , फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने की पांच बाइक, एक पिकअप बरामद
बरेली, अमृत विचार। बरेली पुलिस ने दो अगल-अगल घटनाओं में आटो लिफ्टर गिरोह का भंडाभोड़ किया है। आंवला पुलिस ने आटो लिफ्टर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 बाइक बरामद की हैं।
वहीं फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ एक पिकअप गाड़ी और उनसे चोरी की पांच बाइके बरामद की हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
लंबे समय से जनपद बरेली, बदायूं में बाइक चोर की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। बीती रात आंवला पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बदायूं रोड पर आंवला पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए युवको ने अपना नाम राकेश, अजीत निवासीगण मढियाभाषी थाना कुवरगांव बदायूं, यशपाल, मुनीश निवासीगण कैली थाना कुवरगांव बदायूं, प्रदीप निवासी आंवला बरेली,दयाशंकर, अवधेश निवासीगण कैली थाना कुवरगांव बदायूं, जहीर निवासी घटपुरी बिनावर बदायूं बताया। जिसमें गिरोह का सरगना राकेश को बताया।
वहीं फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है। पकड़े गए आरोपी नशा करने के आदि है। जिनका बहेड़ी के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज चल रहा था। यहां के मैनेजर इस्तियाक की मदद से सभी नशा मुक्ति केंद्र से निकल कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम निहाल पुत्र अब्दुल जलील निवासी धौरा डांटा भोजीपुरा, इसरार निवासी मोहम्मपुर बहेड़ी, इश्तियाक निवासी साहूकारा कस्बा पुरनपुर जनपद पीलीभीत बताया है। इनके पास से पुलिस ने एक चोरी की इको और पांच बाइक बरामद की हैं।
ये भी पढ़ें-Bareilly News: बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चे को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
