UP Police Exam: रीजनिंग ने घुमाया माथा, पुलिस से जुड़े सवालों ने भी छकाया, पढ़िए अभ्यर्थियों की जुबानी...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। पुलिस भर्ती के लिए शनिवार को आयोजित हुई परीक्षा में हिन्दी, गणित, जीएस और रीजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे गये। परीक्षा में शामिल हुये युवाओं ने परीक्षा में आये प्रश्नों को लेकर अपनी राय साझा की। अभ्यर्थियों की माने तो रीजनिंग के सवालों ने सोचने पर मजबूर किया। इन प्रश्नों के वजह से ही बहुत से अभ्यर्थियों को अधिक समय लगा।

दरअसल, उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज यानी शनिवार से शुरू हो गई। सुबह 10 बजे से शुरू हुई पहली पाली की परीक्षा 12 बजे तक चली है। पहली पाली की परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती में पूछे गए प्रश्नों के बारे में बताया है। इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, राजस्थान समेत अन्य  प्रदेशों के युवा भी शामिल हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में आज यानी 17 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हुई है। 18 फरवरी को भी यह परीक्षा होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। पुलिस भर्ती परीक्षा राज्य के सभी 75 जिलों में आयोजित हो रही है। 2385 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में पहले पाली की परीक्षा देकर अभ्यर्थी निकल चुके हैं। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए केन्द्रों के बाहर अभ्यर्थी सुबह से ही जुटने लगे थे। उनकी परीक्षा 3 बजे से शुरू हुई, जो शाम 5 बजे तक चली।

परीक्षा केंद्रों से निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्नों का लेवल काफी अच्छा था, लेकिन रीजनिंग में भाषा अधिक थी। पुलिस विभाग से संबंधित प्रश्न पूछा गया था। प्रश्न में पूछा गया था कि यदि आप पुलिस अधिकारी व कर्मचारी होंगे तो क्या करेंगे, दुर्घटना में आपका कार्य कैसा होगा। समेत अन्य सवाल पूछे गये थे।

देखें वीडियो...

 

यह भी पढ़ें:-बहराइच: 16 की लड़की... 35 का लड़का, किशोरी बोली- सौतेली मां करना चाहती है अधेड़ से शादी, पिता है शराब पीने का आदी

संबंधित समाचार