पुलिस भर्ती परीक्षा: दूसरे दिन पहली पाली में पकड़े गए दस संदिग्ध, पूछताछ जारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

आगरा, अमृत विचार। जिले में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को पहली पाली में भी करीब दस संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। 

रविवार को भी 90 केंद्रों पर 45 हजार अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। बता दें शनिवार को भी सॉल्वर गैंग ने पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की और पुलिस ने 12 सॉल्वर को पकड़ा। ऐसे में रविवार को चेकिंग और कड़ी कर दी गई।

सुबह से केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की लाइन लग गई थी। वहीं आठ बजे से प्रवेश शुरू कर दिया गया था। किसी भी गैजेट को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी। परीक्षा केंद्र में सुबह साढ़े नौ बजे तक प्रवेश दिया गया। केंद्रों पर डीएम और कमिश्नर ने निरीक्षण किया।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि दूसरे दिन की पहली पाली में करीब 10 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वनस्थली स्कूल में विक्रम नाम का युवक परीक्षा देने आया था। वह राम चरन के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। फिलहाल पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Agra News: 24 फरवरी को आगरा में कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं को जगाने आ रहे राहुल गांधी

 

 

 

संबंधित समाचार