भदोही: क्रिकेट मैदान में मिला नवजात शिशु, इलाज के दौरान मौत
भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के मेढ़ी क्रिकेट मैदान के समीप रविवार को प्रातः एक नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह कुछ लोग शौच करने के लिए मैदान के पास गए हुए थे तो वहां पर एक नवजात शिशु रोता हुआ दिखाई पड़ा।
बताया जाता है कि निर्जन स्थान में शिशु होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिशु को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य भर्ती कराया, जहां से इलाज के लिए नवजात शिशु को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल ने जैन धर्म गुरु विद्यासागर जी महाराज के निधन पर जताया दुख
