सुलतानपुर: डीजे में घुसी क्रेटा कार, एक की मौत-तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। रविवार के देर शाम शिवगढ थाना  क्षेत्र के कंघईपुर बाजार के दरपापुर मोड पर क्रेटा कार डीजे में जा घुसी, जिसके चलते एक बाराती की मौत हो गई, तीन अन्य सवार घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर कोतवाली देहात और शिवगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित  कंधईपुर दरपापुर मोड के पास रविवार रात आठ बजे दुर्गापुर की  तरफ से कुमारगंज अयोध्या से शिवगढ बारात आ रही थी।  क्रेटाकार सवार बाराती दुर्गापुर की ओर जा रहे डीजे में कार घुसने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए  राहगीरों की सूचना पर पहुंचे शिवगढ एस आई कमलेश दूबे ने प्रारम्भिक जांच पडताल की , आधार कार्ड के आधार मृतक की पहचान पिथनी कुमार गंज अयोध्या निवासी अजय सिंह पुत्र दूधनाथ सिंह 45 के रूप में की गई।  घायल डा शशि प्रकाश, व आजाद सिंह व एक अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसओ कोतवाली देहात श्याम सुंदर ने बताया शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें -Lucknow accident : सिपाही भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे भाई-बहन को रोडवेज बस ने रौंदा

संबंधित समाचार