Kanpur: दूसरी शादी करके पत्नी पहुंची ससुराल, पति पहुंचा जेल; पुलिस से की थी शिकायत- 'साहब, पत्नी कर रही है फिर से शादी'

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। पहले प्यार, फिर शादी और बाद में तलाक के मुकदमे की नौबत आने पर पत्नी ने शनिवार को दूसरी शादी कर ली। वह अपने दूसरे पति के साथ ससुराल चली गई। इधर, शादी रोकने पहुंचे पहले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और शांति भंग के आरोप में चालान कर जेल भेज दिया।

सजेती थाना क्षेत्र के सरगांव निवासी हरिवंश ने शनिवार दोपहर नगर के एक गेस्ट हाउस पहुंचकर अपनी पत्नी की दूसरी शादी रोकनी चाही। गेस्ट हाउस में पत्नी की शादी होते देखकर उसने डायल 112 पर फोन कर सूचना दी। उसने कंट्रोल रूम में फोन कर बताया कि पत्नी घाटमपुर के एक गेस्ट हाउस में दूसरी शादी कर रही है। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने गेस्ट हाउस के बाहर खड़े पूर्व पति हरिवंश को गिरफ्तार कर थाना ले गई थी।

इधर, पुलिस हरिवंश को थाने में बिठाकर पूछताछ करती रही, उधर गेस्ट हाउस में पत्नी दूसरे के साथ सात फेरे लेकर दुल्हन बन गई। जल्दी-जल्दी शादी की रस्मे पूरी होने के बाद बारात विदा हो गई थी। रविवार को पुलिस ने हरिवंश के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया, जिसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस का कहना है कि हरिवंश का अदालत में तलाक का मुकदमा चल रहा है। वह शादी रोकने का अदालत का कोई आदेश भी नहीं दिखा पाया, जिस वजह से उसके विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: बिजली बेचो पैसा कमाओ: मोदी सरकार दे रही है मुफ्त में 300 यूनिट तक बिजली; जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया व डिटेल...

संबंधित समाचार