एयर इंडिया और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स कर्नाटक में 2,300 करोड़ रुपये का करेगी निवेश 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बेंगलुरु। टाटा समूह की कंपनियां एयर इंडिया और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) ने कर्नाटक में करीब 1,650 लोगों को रोजगार प्रदान करने वाली विभिन्न परियोजनाओं के लिए 2,300 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और बड़े एवं मझोले उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल यहां इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर के समय उपस्थित रहे। 

आधिकारिक बयान के अनुसार, एअर इंडिया एक रखरखाव मरम्मत व ओवरहाल (एमआरओ) सुविधा स्थापित करने और बेंगलुरु को दक्षिण भारत में विमानन केंद्र बनाने की योजना बना रही है। 

बयान में कहा गया, ‘‘ परियोजना के लिए करीब 1,300 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे 1,200 लोगों का प्रत्यक्ष रोजगार सृजन सुनिश्चित होगा।’’ टीएएसएल कुल 1,030 करोड़ रुपये के निवेश के साथ तीन परियोजनाएं स्थापित करने की योजना बना रही है। 

ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में गंभीर संवैधानिक संकट पैदा हो गया है क्योंकि अधिकारी कह रहे हैं कि...

संबंधित समाचार