Kasganj News: पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर चार के खिलाफ FIR, आयोग को भेजी गई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर हुई गड़बड़ी को लेकर सॉल्वर को जेल भेजा गया है। जबकि जिन अभ्यर्थियों के नाम दोनों सॉल्वर प्रश्न पत्र हल कर रहे थे उनको भी फर्जीवाड़े का आरोपी बनाया गया है। दो सॉल्वरों और दो अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। मामले को लेकर परीक्षा प्रमुख ने आयोग को रिपोर्ट भेज दी है। इटावा पीएसी के जवान के खिलाफ कासगंज पुलिस ने पीएसी वाहिनी के कमांडेंट को रिपेार्ट भेज दी है। 

बता दें रविवार को परीक्षा के दूसरे दिन दो सॉल्वर पकड़े गए। इसमें एक इटावा पीएसी का जवान भी था। मामले में पीएसी के जवान हरीश यादव को अपने भाई कामेश की परीक्षा देने फर्जीवाड़े में गिरफ्तार किया गया। कामेश भी हिरासत में लिया गया। इसके अलावा अपने संबंधी की परीक्षा देने के संबंध में अमर यादव को गिरफ्तार किया गया। जबकि जिसकी परीक्षा दे रहा था वह फरार हो गया  था। मामले में स्कूल के व्यवस्थापकों ने एफआईआर दर्ज कराई है। 

केस वन : 
सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज में पीएसी का आरक्षी परीक्षा दे रहा था। इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक देवेंद्र सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने लिखा है कि बायोमैट्रिक सुपरवाइजर ने नोडल अधिकारी के सहयोग से भिन्नता पाई। आधार कार्ड में गड़बड़ी पाई गई। संदेह होने पर जांच की गई तो पीएसी इटावा का सिपाही अपने भाई की परीक्षा दे रहा था। उसके और उसकेभाई कामेश के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। 

केस टू : 
सैमफोर्ड स्कूल के प्रधानाचार्य देवेंद्र ने एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने लिखा है कि फिरोजाबाद के गांव मठसैना का रहने वाला अमर यादव अनुचित लाभ लेने के लिए परीक्षार्थी मोनू की परीक्षा दे रहा था। उत्तर प्रदेश बोर्ड की बायोमैट्रिक सूचना से पाया गया कि कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

दोनों मामलों में तीन जालसाज गिरफ्तार कर लिए गए हैं। चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों को जेल भेजा गया है।- अजीत चौहान, सीओ सिटी

ये भी पढे़ं- कासगंज: पंचायती राज विभाग में बड़ा घोटाला, 43 ग्राम पंचायतों ने निजी खाते में भेजी साढ़े दस लाख की धनराशि

 

संबंधित समाचार