Lawyers Association Election: शंख बजाकर चंदन लगाकर वोटरों को रिझाया गया; बुजुर्ग मतदाताओं को गोद में उठा के पहुंचे दावेदार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

चुनाव के चलते पुलिस ऑफिस, मॉल रोड पूरी तरह से रही जाम

कानपुर, अमृत विचार। लॉयर्स एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में निर्धारित समय से आधे घंटे देरी में शुरू हुआ। दावेदारों के समर्थकों के नारेबाजी व हूटिंग के बीच शाम तक 73 फीसदी मतदान हुआ। 20 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए कुल 4941 वोट पड़े। चुनाव में बुजुर्ग व दिव्यांग वोटरों ने अपना जोश दिखाया। वोटिंग के बाद विभिन्न पदों के लिए चुनावी मैदान में उतरे 61 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद हो गई। 

शंख

बुधवार को लॉयर्स एसोसिएशन स्थित पं. रामकुमार शुक्ल हाल में मतगणना सुबह 11 बजे से शुरू होगी। मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित डीएवी डिग्री कॉलेज में लॉयर्स एसोसिएशन का चुनाव संपन्न कराया गया। चुनाव का उत्साह सोमवार देर रात से ही कचहरी परिसर से मतदान स्थल तक दिखने लगा था। पूरा कचहरी परिसर से सरसैया घाट होते हुए डीएवी कॉलेज तक का परिसर होर्डिंग, बैनरों से पटा हुआ था। सुबह नौ बजे से मतगणना केंद्र पर चुनावी माहौल नजर आने लगा था। 

चुनाव

सिविल लाइंस स्थित गोरा कब्रिस्तान के पास से सुबह से ही समर्थक अपने-अपने दावेदारों को जिताने के लिए बैनर, पोस्टर, विजिटिंग कार्ड व पर्चियां लेकर डटे हुए थे। मतदान तय समय से आधे घंटे देरी सुबह करीब 9:30 से शुरू हुआ। दोपहर 12 बजे तक एक हजार अधिवक्ताओं ने अपने पसंदीदा दावेदार पर मोहर लगा दी थी। अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के दावेदारों के समर्थक प्रत्याशी का पंपलेट देने के साथ बैलेट पेपर में क्रम संख्या बता कर हाथ जोड़ पैर छूकर वोट मांगते नजर आए। 
चुनाव 4

समर्थक वोटरों को लुभाने के लिए कही शंखनाद कर रहे थे तो कही चंदन लगाकर वोट देने की अपील कर रहे थे। महिला अधिवक्ताओं ने भी भारी संख्या में चुनाव में हिस्सा लिया। महिला वोटरों को वोट की अपील करते हुए प्रत्याशी उनके चरण वंदन करते दिखे। दोपहर 12 से एक बजे तक कड़ी धूप के कारण वोटों में थोड़ी कमी दिखाई दी। 

लेकिन दो बजे से बाद वोटरों के आने का क्रम तेज हो गया। दो बजे से पांच बजे तक सभी 14 बूथों में मतदाताओं की कतार लगी रही। वोटिंग शाम 5:20 बजे तक हुई। इस दौरान 6794 मतदाताओं में से 4941 वोटरों ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया।

यह भी पढ़ें- Unnao: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर; पिता की मौत, बेटा घायल

संबंधित समाचार