बरेली कॉलेज इग्नू सेंटर के समन्वयक प्रोफेसर कमल कुमार सक्सेना को किया गया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के 37वें दीक्षांत समारोह में बरेली कॉलेज बरेली जंतु विज्ञान विभाग और बरेली इग्नू सेंटर के समन्वयक कमल कुमार सक्सेना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह का आयोजन क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में क्षेत्रीय केंद्र की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर मनोरमा सिंह की अध्यक्षता में किया गया। 

इस अवसर पर इग्नू के बरेली अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर कमल कुमार सक्सेना को उनके द्वारा किए गए विशेष रूप से सम्मानित कियास गया। प्रोफेसर कमल कुमार सक्सेना द्वारा पिछले 30 वर्षों से भी अधिक कार्यकलापों में प्रशंसनीय योगदान दिया गया है। इस अवसर पर अपर क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक डॉक्टर रीना कुमारी, सहायक निदेशक, डॉक्टर अमित सिन्हा और सहायक निदेशक डॉक्टर कीर्ति विक्रम सिंह मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: राशन लेने गई महिला से मारपीट, वीडियो वायरल

 

संबंधित समाचार