Kasganj News: मोहनपुरा पंचायत ने रचा इतिहास, जिले में बना पहला होली चौक
कासगंज, अमृत विचार। वैसे तो विकास के नाम पर तमाम कार्य हो रहे हैं, लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि अनूठा कार्य कर रहे हैं। इन्ही में शामिल हैं कासगंज विकास क्षेत्र के गांव मोहनपुरा की ग्राम प्रधान रानी राठौर।
जिन्होंने न सिर्फ गांव में विकास कार्य आए हैं, बल्कि आकर्षण के केंद्र भी बनाने शुरू कर दिए हैं। पहले ओपन जिम बनाई और अब होली चौक बना दिया। यह जिले की पहली ऐसी ग्राम पंचायत है जहां होली चौक बनाया गया है। इस प्रयास की हर कोई सराहना कर रहा है।
ग्राम प्रधान रानी राठौर ने भरोसा दिया है कि और भी कई ऐतिहासिक कार्य कराए जाएंगे। मामला कासगंज सदर मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर गांव मोहनपुरा का है। वैसे तो इस गांव की पहचान मटर की मंडी है।
देश भर में यहां की मटर पहुंचाई जाती है, लेकिन गांव को एक अलग और नई पहचान देने में ग्राम पंचायत पीछे नहीं है। यहां प्रधान की ओर से अनूठी पहल की गई है। पहले आकर्षक पार्क बनाया गया। ओपन जिम बनाई गई, लेकिन इस बार तो ऐसा कार्य किया गया है जो पूरे जिले की किसी भी ग्राम पंचायत में नहीं हुआ। इस ग्राम पंचायत में होली चौक बना दिया गया है। आकर्षक रंगों से रंगे इस चौक पर दीवार पेंटिंग की गई है। जो सभी का मन लुभा रही है। लोग बेहद खुश नजर आए हैं।
हर बार की समस्या का किया समाधान
हर बार होलिका दहन को लेकर समस्या होती थी। कभी होलिका का स्थान बदल दिया जाता था तो कभी विवाद की स्थिति बनी रहती थी। ऐसे में ग्राम पंचायत की ओर से पहल की गई कि एक स्थाई समाधान कर दिया जाए। तो ग्राम प्रधान ने पंचायत की जमीन तलाश कर स्थाई होलिका दहन स्थान बना दिया।
आंकड़े की नजर से
-1000 वर्ग फुट में बना है होलिका चौक
-1.50 लाख रुपए की कीमत से बनाया गया है चौक
मेरे पति राजेंद्र राठौर ने मुझे प्रेरणा दी कि एक होली का चौक बनाया जाए। उनसे मैंने सीख ली। उसके बाद होलिका चौक के लिए सरकारी धनराशि का उपयोग किया और अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए होलिका चौक बनवा दिया। - रानी राठौर, ग्राम प्रधान
ये भी पढे़ं- कासगंज: सोरो में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों का माल उड़ाया
