छत्तीसगढ़: लोकसभा चुनाव में अतिसंवेदनशील केंद्रों में मतदान के लिए अलग-अलग समय किया जा सकता है निर्धारित
जगदलपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इस बार भी छत्तीसगढ़ के सामान्य और नक्सल प्रभावित संवेदनशील मतदान केंद्रों में मतदान के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया जा सकता है।
रायपुर में पिछले दिनों आयोजित निर्वाचन आयोग की बैठक में शामिल होकर लौटे कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के ने कल आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समय के प्रस्ताव और अन्य आवश्यक विषयों के संबंध में प्रस्ताव पर चर्चा के लिए कलेक्ट्रेट में राजनैतिक दलों की बैठक ली।
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बस्तर जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बस्तर, जगदलपुर एवं चित्रकोट में पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए नक्सल प्रभावित संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा की दृष्टि से मतदान समय को परिवर्तन एवं अधिसूचित करने संबंधी प्रस्ताव पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में चर्चा हुई, जिसमें संवेदनशील क्षेत्रों के लिए सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक और असंवेदनशील सामान्य क्षेत्रों के लिए सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान कराना प्रस्तावित किया गया। इसके अनुसार अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में आठ घंटे और सामान्य मतदान केंद्रों में दस घंटे मतदान की समयावधि होगी।
ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़: कागेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में 25 फरवरी से पक्षियों का सर्वेक्षण होगा शुरू
