बहराइच: शुरू हुआ अमान परिवर्तन का कार्य, उखड़ने लगी मीटर गेज रेल लाइन
बहराइच से नेपालगंज बड़ी रेल लाइन में होगी परिवर्तित, जिले के लोगों में खुशी
बहराइच, अमृत विचार। बहराइच से नेपालगंज के मध्य अमान परिवर्तन का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए मीटर गेज रेल लाइन को कर्मचारियों की ओर से उखाड़ा जा रहा है। बड़ी रेल लाइन निर्माण को लेकर जिले के लोगों में खुशी है। बड़ी रेल लाइन बनने से नेपाल के यात्री भी हमारे देश की यात्रा सुगमता से कर सकेंगे।
बहराइच से नेपालगंज के बीच मीटर गेज रेल लाइन है। इस रेल लाइन को बड़ी रेल लाइन में परिवर्तित करने के लिए कार्य शुरू हो गया है। जिले के रिसिया, मटेरा के साथ बाबागंज और नेपालगंज रेलवे स्टेशन पर बिछी रेल पटरियों को उखाड़ा जा रहा है। अमान परिवर्तन कार्य के लिए केंद्र सरकार की ओर से 280 करोड़ से अधिक का बजट जारी किया गया था। जिसके चलते अब निर्माण कार्य शुरू हुआ है। इस रेल लाइन पर छोटे और बड़े 23 पुल का निर्माण होगा। बड़ी रेल लाइन का कार्य शुरू होने से जिले के लोगों में खुशी है। नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन से बहराइच के मध्य बड़ी रेल लाइन बनने से इस प्रखंड पर लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसका लाभ नेपाल के यात्रियों को भी मिलेगा। मालूम हो कि रेल लाइन का कार्य पूरा होने में तकरीबन दो वर्ष का समय लगेगा।
समय से कार्य पूरा करने पर रहेगा जोर
बहराइच से नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन का अमान परिवर्तन कार्य शुरू हो गया है। इसमें मीटर गेज रेल लाइन को हटाया जा रहा है। हालांकि अभी कार्य की शुरुआत ही हुई है। लेकिन विभाग काम को लेकर पूरी तरह से संजीदा है। इसे जल्द पूरा करने पर जोर दिया जाएगा। -महेश गुप्ता, पीआरओ पूर्वोत्तर रेलवे
ये भी पढ़ें -मायावती ने दी रविदास जयंती की बधाई, लिखा-राजनीतिक स्वार्थ के लिए माथा टेकने वालों से सावधानी जरूरी
