अमित शाह आज मध्यप्रदेश प्रवास पर, भोपाल समेत तीन स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज अपने एकदिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास पर ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्री शाह दोपहर लगभग 12 बजे ग्वालियर पहुंचकर ग्वालियर व चंबल लोकसभा क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे। 

दोपहर लगभग ढाई बजे वे छतरपुर जिले के खजुराहो पहुंचेंगे। वहां वे खजुराहो मेला ग्राउंड में आयोजित लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। श्री शाह शाम को लगभग पांच बजे भोपाल हवाईअड्डा पहुंचेंगें। शाम को वे राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित वृहद प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे लगभग साढ़े छह बजे भोपाल एयरपोर्ट से दमन रवाना होंगे। 

ये भी पढ़ें- गुजरात: पीएम मोदी ने द्वारका में देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज सुदर्शन सेतु का किया उद्घाटन

संबंधित समाचार