Kanpur Dehat News: रिश्वत लेने में पकड़ा गया था लेखपाल...अधिकारियों ने किया निलंबित, इनको मिला चार्ज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात में रिश्वत लेने में दबोचा गया लेखपाल निलंबित

कानपुर देहात, अमृत विचार। जमीन बंटवारे में रिपोर्ट लगाने के एवज में किसान से रिश्वत लेने के आरोपी लेखपाल व मारपीट करने वाले उसके भाई को एंटी करप्शन टीम द्वारा जेल भेजे जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है। हल्के की जिम्मेदारी राजस्व निरीक्षक को दी गई है।

सिकंदरा तहसील में तैनात लेखपाल संजीव कुमार सचान को शनिवार दोपहर राजपुर थाने के पास से एंटी 
करप्शन की टीम ने दमनपुर गांव निवासी किसान मन्ना सिंह की शिकायत पर 18 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया था। 

अकबरपुर कोतवाली ले जाने के बाद एंटी करप्शन टीम प्रभारी सुशील कुमार पाराशर की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वहीं एंटी करप्शन टीम के सिपाही से मारपीट पर आरोपी लेखपाल के भाई राजीव सचान के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद सिकंदरा एसडीएम शिखा संखवार ने आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया है।

सिकंदरा तहसीलदार संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी लेखपाल के पास दमनपुर, खोजारामपुर की जिम्मेदारी थी। जबकि रमऊ गांव की अतिरिक्त में तैनाती थी। आरोपित लेखपाल के जेल जाने के बाद अब दमनपुर व खोजारामपुर में हल्के की जिम्मेदारी राजस्व निरीक्षक प्रमोद कुमार को दी गई है। जबकि रमऊ गांव में राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ को जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: 153 हेक्टेयर में इतने आवासीय प्लॉट...सिंहपुर से डीपीएस पुलिया तक बनाया जाने लगा डिवाइडर, जल्द शुरू होंगे अन्य काम

संबंधित समाचार