प्रयागराज: सफेद हेलिकाप्टर से हुई दुल्हन की विदाई, जोड़े को देखने उमड़ी भीड़, लोगों ने कहा 'शादी' हो तो ऐसी!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

नैनी, प्रयागराज। नैनी क्षेत्र मे सोमवार को एक अनोखी विदाई हुई, जो चर्चा का विषय बनी रही। दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर उड़ गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

नैनी के छोटे से मोहल्ले सोनई का पूरा, डभांव निवासी विजय बहादुर सिंह की पुत्री पूनम पटेल का विवाह मुरादपुर उर्फ खिदिरपुर, इस्माइलपुर, सोरांव निवासी व्यवसाई प्रभाकर पटेल पुत्र स्व. छोटेलाल के साथ तय हुई थी। दूल्हे ने अपनी इच्छा जताई थी कि वह चाहते हैं दुल्हन की विदाई हेलीकाफ्टर से हो।

Untitled-15 copy

पहले तो कन्या पक्ष को हैरानी हुई लेकिन बाद में वह मान गए। बारात धूमधाम से आई। विवाह हुआ और विदाई पहले कार में हुई। फिर दूल्हा और दुल्हन को हेलीपैड तक लाया गया। यहां पर दूल्हा और दुल्हन हेलीकाफ्टर पर सवार होकर उड़ गए। यह मंजर देखने को बड़ी संख्या में आसपास गांव के लोग मौजूद रहे।

Untitled-14 copy

यह भी पढे़ं: जिन रेल सुविधाओं की देशवासी कल्पना करते थे वो अब हो रहीं साकार: पीएम मोदी

संबंधित समाचार