श्रावस्ती: आंगनवाड़ी सहायिकाओं का कार्यकत्री के पद पर हुआ चयन, मिला नियुक्ति पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनवाड़ी सहायिकाओं को आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयनित होने पर उन्हें नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट स्थित एन आई सी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की 28 आंगनवाड़ी सहायिकाओं को चयनित किया गया।

विधायक रामफेरन पाण्डेय ने नव चयनित आंगनवाड़ी सहायिका को नियुक्ति पत्र प्रदान किया तथा मेहनत से कार्य करने और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

विधायक ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आंगनवाड़ी के पद पर चयन पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी पूर्ण तरीके से हुआ है। ये आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मेहनत से कार्य करके नवजात शिशुओं ,गर्भवती महिलाओं/धात्री महिलाओं को  सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाए मुहैया कराएंगी।

उन्होंने ने कहा कि शासन द्वारा आंगनबाड़ी सहायिकाओं का आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयनित की गई है। सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री सेवाभाव से कार्य कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें तथा अधिक से अधिक शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का प्रयास करें।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पीके दास,  ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, आशुतोष पाण्डेय, विनय कुमार तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढे़ं: प्रयागराज: दुष्कर्म व हत्या के मामले में सात साल बाद जेल से छूटे युवक ने कर ली खुदकुशी, परिवार में कोहराम

संबंधित समाचार