प्रयागराज: दुष्कर्म व हत्या के मामले में सात साल बाद जेल से छूटे युवक ने कर ली खुदकुशी, परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। जेल से जमानत पर रिहा होने के चार महीने बाद युवक ने खुदकुशी कर ली। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

फूलपुर कोतवाली के कुतुबपट्टी, अहिया गांव निवासी प्रमोद गुप्ता (35) वर्ष मंगलवार की रात घर में भोजन कर कमरे में सोने चला गया। कमरा घर कुछ दूरी पर बना हुआ था। सुबह होने पर जब वह कमरे से बाहर नही आया तो घरवाले काफी परेशान हो गये। परिजनों ने जाकर देखा तो वह पंखे के चुल्ले से लटक रहा था। 

शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे फूलपुर इंस्पेक्टर दीन दयाल सिंह ने शव को फंदे से उतारवाकर पोस्टमार्टम कस लिए भेज दिया। 

इंस्पेक्टर के मुताबिक मृतक प्रमोद सात साल जेल में बंद था। जिसके ऊपर हत्या और दुराचार का आरोप था।  सात साल पहले अपने कानपुर के एक रिश्तेदार की बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्याकर शव को बक्से में छिपाकर घर में रखा था। जिस मामले में सात साल कानपुर सेंट्रल जेल में बंद रहने के बाद चार महीने पहले वह जमानत पर छूटकर आया था। वह काफी परेशान चल रहा था। फिल्हाल घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढे़ं: बहराइच: थाना परिसर में धूल और अव्यवस्था देख नाराज हुईं एसपी, मातहतों को लगाई फटकार!

संबंधित समाचार