बहराइच: थाना परिसर में धूल और अव्यवस्था देख नाराज हुईं एसपी, मातहतों को लगाई फटकार!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक ने शहर में संचालित महिला थाने का बुधवार शाम को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में काफी गंदगी और अव्यवस्था मिली। इस पर वह महिला थानाध्यक्ष पर नाराज हो गई उन्होंने व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी।

पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने महिला थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण भवन की रंगाई-पुताई एवं मरम्मत की आवश्यकता प्रतीत हुई, जिसके सम्बन्ध में थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि उपलब्ध अनुदान के तहत रंगाई-पुताई व मरम्मत का कार्य कराये। थाने परिसर में सभी जगह अत्यधिक धूल मिट्टी एवं अव्यवस्थित ढंग से रखा हुआ फर्नीचर पाया गया। जिस पर एसपी ने नाराजगी व्यक्त की तथा थाने परिसर के अंदर व बाहर उच्च  साफ-सफाई  बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया। 

थाने परिसर के अंदर कई जगह बहुत बड़ी घास पाई गयी, जिसको कटवाने को कहा। आवासीय भवन जर्जर स्थिति में है उनको तत्काल रूप से मरम्मत कराने के लिए बताया गया ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना किसी भी पुलिस कर्मी व उनके परिवार के साथ न घटे। आगंतुकों के लिए पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई, जिसके सम्बन्ध में तत्काल वाटर डिस्पेंसर लगाकर लगाके पीने के पानी की व्यवस्था की बात कही।

थाने में लगे CCTV कैमरे मे कुछ कैमरे गलत दिशा में लगे हुए पाए गए, जिनसे उपयोगी फूटेज नहीं प्राप्त हो पा रही थी उनकी दिशा सही करने को बताया गया। इस दौरान महिला थानाध्यक्ष शीला यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

Untitled-28 copy

यह भी पढे़ं: अयोध्या: हाईवे से पान मसाला व जर्दा की लूट मामले में एक आरोपी की हुई गिरफ्तारी, DCM समेत 20 लाख का सामान बरामद

 

संबंधित समाचार