अयोध्या: हाईवे से पान मसाला व जर्दा की लूट मामले में एक आरोपी की हुई गिरफ्तारी, DCM समेत 20 लाख का सामान बरामद
अयोध्या। जिले की रौनाही थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक सप्ताह पूर्व हाईवे पर हुई डीसीएम से पान मसाला और जर्दा की लूट के मामले में बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वारदात में प्रयुक्त डीसीएम और लगभग 20 लाख रुपये का पान मसाला और जर्दा बरामद किया है। षड्यंत्र के तहत हुई इस वारदात में अभी पुलिस को तीन अन्य की तलाश है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात एके सोनकर ने बताया कि रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह और एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी की संयुक्त टीम ने बुधवार को सैफी कॉलोनी थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ निवासी शहजाद को गिरफ्तार किया है। इसके पास से डीसीएम यूपी 23टी 9253 और एक सप्ताह पूर्व हाईवे पर लूटे गए पान मसाला और जर्दा तंबाकू में से लगभग 20 लाख रुपये कीमत का सफेद बोरे में पैक 80 पीस पान मसाला और 29 पैक जर्दा बरामद किया है।
दर्ज कराई थी चालक की मिलीभगत से चोरी की रिपोर्ट
मामले में कानपुर के ट्रसंसपोर्ट नगर स्थित पीएसआर ट्रांस लॉजिस्टिक एलएलपी के प्रोराइटर रजत जैन ने 22 फरवरी को अपने चालक अभिलाष यादव निवासी नौनाबाग बकन्धा कोतवाली फतेहपुर जिला फतेहपुर के खिलाफ डीसीएम यूपी 23टी 9253 के चालक से मिलीभगत कर 150 बोरी पान मसाला और 75 बोरी जर्दा तम्बाकू चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
वारदात के बाद डीसीएम यूपी 77एटी 6254 के चालक अभिलाष ने आरोप लगाया था कि कानपुर से माल लेकर गोरखपुर जाते समय रौनाही थाना क्षेत्र के बेगमगंज स्थित वैष्णवी ढाबा के पास एक अन्य डीसीएम सवार लोगों ने उसको बंधक बना पान मसाला और जर्दा लूट लिया। वारदात के बाद सक्रिय पुलिस को क्षेत्र स्थित ढाबे तथा अन्य जगहों के सीसीटीवी कैमरे से वारदात में प्रयुक्त डीसीएम की जानकारी मिली थी।
