बरेली: अब परीक्षा फॉर्म भरने के लिए देने होंगे 500 रुपये विलंब शुल्क
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक की वार्षिक परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि विलंब शुल्क के साथ बढ़ाई
बरेली, अमृत विचार। स्नातक और परास्नातक के संस्थागत और व्यक्तिगत छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अब 500 रुपये अधिक चुकाने होंगे। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विलंब शुल्क के साथ बढ़ा दी है। इसके अलावा व्यवसायिक पाठ्यक्रमों और खेलकूद परीक्षा के फॉर्म भरने की भी तिथि बढ़ा दी है।
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक मुख्य परीक्षा 2024 के संस्थागत के स्नातक के बीए, बीएससी और बीकॉम और परास्नातक के एमए, एमएससी और एमकॉम के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 फरवरी थी। कई छात्र फॉर्म भरने से रह गए थे। छात्रहित में 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ तिथि बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी पांच मार्च तक फॉर्म भर सकेंगे और सात मार्च तक भरे हुए फॉर्म महाविद्यालय में जमा करने होंगे। वहीं, व्यक्तिगत छात्रों के बीए, बीकॉम, एमए और एमकॉम के भी फॉर्म भी अब पांच मार्च तक भरे जाएंगे। इसके अलावा व्यवसायिक पाठ्यक्रमों और खेलकूद एवम शारीरिक शिक्षा के छूटे हुए छात्रों में फॉर्म भी 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ पांच मार्च तक भरे जाएंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: फरार हिस्ट्रीशीटर अंकित की पत्नी और हवालात में ब्लेड पहुंचाने वाला गिरफ्तार
