Auraiya: प्रेमी के लिए घर से भागी युवती ने खाया नशीला पदार्थ; प्रेमी ले गया अस्पताल, युवती के परिजनों ने की दोनों की पिटाई
औरैया, अमृत विचार। किसी दूसरे युवक के साथ शादी तय होने से नाराज युवती ने शनिवार को प्रेमी से मिलने उसके गांव जाते समय बस से उतरते समय नशीला पदार्थ खा लिया। जानकारी मिलते ही प्रेमी उसे इलाज के लिए कस्बा बिधूना के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गये। कुछ देर बाद वहां पर पहुंचे प्रेमिका के परिजनों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी और प्रेमी-प्रेमिका समेत परिजनों को कोतवाली ले गयी।
बिधूना क्षेत्र के निवासी एक युवक की तीन साल पहले देईपुर स्थित महाविद्यालय में बीएससी की परीक्षा के दौरान कन्नौज जिले की निवासी एक छात्रा से मुलाकात हुई जो पहले दोस्ती व बाद में प्यार में तब्दील हो गयी। दोनों के बीच प्यार होने की जानकारी होने पर 22 वर्षीय युवती के परिजनों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी। बताया गया कि सोमवार को युवती की गोद भराई थी।
युवती शनिवार को अपने घर पर बिना कुछ बताए निकल आयी। वह छिबरामऊ से बिधूना आने वाली बस में बैठकर बिधूना से दो किलोमीटर पहले रठगांव के सामने उतर गयी और बस से नीचे उतरने के बाद ही उसने कोई नशीला पदार्थ खा लिया, जिसको खाने के बाद वह वहीं पर बेहोश होकर सड़क किनारे गिर गयी।
युवती के सड़क किनारे गिरने से उसके पास मौजूद की-पैड मोबाइल भी वही गिर गया। राहगीरों ने युवती के मोबाइल को उठाकर उसमें डायल पहले नम्बर पर काल की, जिसे उसके प्रेमी ने उठाया। राहगीरों ने युवती के बारे में प्रेमी को पूरी जानकारी दी। जिसके बाद आनन-फानन में प्रेमी मौके पर जा पहुंचा, जहां से युवती को लेकर बिधूना के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।
शाम करीब चार बजे प्रेमी अस्पताल के बाहर प्रेमिका को पानी पिलाकर उसे उल्टी करा रहा था कि तभी वहां पर युवती के परिजन पहुंच गये। जिन्होंने वहां पहुंचते ही युवक व युवती की जमकर पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। भीड़ में किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी व प्रेमिका समेत उसके परिजनों को कोतवाली ले गयी। जहां पर उनसे पूछताछ कर रही है।
