Lok Sabha Election 2024: तीसरी बार भाजपा ने लोकसभा चुनाव में मुकेश राजपूत पर जताया भरोसा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार मौजूदा सांसद मुकेश राजपूत पर भरोसा जताते हुए टिकट दी है। इससे टिकट की दौड़ में शामिल दिग्गज नेताओं को निराशा हाथ लगी। सांसद ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर वह खरा उतरेंगे। अबकी बार भी वह फर्रुखाबाद की सीट भाजपा की झोली में डालेंगे।

भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने शनिवार को 195 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें फर्रुखाबाद से एक बार फिर सांसद मुकेश राजपूत को टिकट दिया गया। सांसद मुकेश राजपूत 2000 से 2005 और 2006 से 2012 तक फर्रूखाबाद जिला पंचायत में दो कार्यकाल के लिए अध्‍यक्ष रहे। इसके साथ ही वर्ष 2014 व वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव जीता। उन्होंने 2014 में यह सीट कांग्रेस के सलमान खुर्शीद से छीनी थी। 

सांसद मुकेश राजपूत को टिकट मिलने की खबर पर उनके खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है। वही उनकी टिकट कटने की अटकलों पर विराम लग गया है। सांसद मुकेश राजपूत की राजनीतिक यात्रा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने शुरू कराई थी। इसके बाद वह लगातार आगे बढ़ते गए। आज वह फर्रुखाबाद लोकसभा से तीसरी बार भाजपा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बांदा से आरके सिंह पटेल और हमीरपुर से पुष्पेंद्र होंगे भाजपा के प्रत्याशी

संबंधित समाचार