Russia Ukraine War : रूस ने फिर किया यूक्रेन में ड्रोन अटैक, 8 लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले दो साल से अधिक समय से युद्ध जारी है। इस बीच रूस ने एक बार फिर यूक्रेन को निशाना बनाया है। यूक्रेन के दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा में एक ड्रोन के एक इमारत पर हमला करने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। आपातकालीन स्थिति के लिए राज्य सेवा ने टेलीग्राम पर यह जानकारी दी है।

अभियोजक जनरल के कार्यालय के अनुसार, रूसी सेना द्वारा दागे गए ड्रोन ने ओडेसा के आवासीय क्षेत्र में नौ मंजिला अपार्टमेंट ब्लॉक पर हमला किया। हमले में 18 घर नष्ट हो गए।हमले वाली जगह पर तलाशी अभियान अभी भी जारी है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने लेनिनग्राद क्षेत्र में एक यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया। यह फिनलैंड की खाड़ी की सीमा पर है, और शनिवार को बेलगोरोड क्षेत्र में एक दूसरे ड्रोन को नष्ट कर दिया। 

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि ईरान द्वारा आपूर्ति किए गए शहीद ड्रोन का इस्तेमाल करके यह हमला किया गया है। इस हमले का कोई सैन्य अर्थ नहीं है और इसका उद्देश्य केवल लोगों को मारना था। जेलेंस्की ने आगे कहा कि अगर यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति में देरी का सामना नहीं करना पड़ रहा होता तो इस हमले से बचा जा सकता था। जेलेंस्की ने कहा कि बचावकर्मी मलबे के नीचे और लोगों की तलाश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : ब्राजील में विमान दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

संबंधित समाचार