Kanpur: मां के प्रेमी के साथ बेटी ने बना लिया था अश्लील वीडियो; खुलासे के डर से दवा की जगह जहर देकर किशोरी को मार डाला था
कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दरअसल किशोरी की जहर देकर हत्या की गई थी। हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि किशोरी ने अपनी मां का किराएदार प्रेमी के साथ अश्लील वीडियो बना लिया था। अवैध संबंधों का खुलासा होने के डर से प्रेमी ने दवा की जगह जहर किशोरी की हत्या कर दी थी।
रविवार को मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि विजय नगर निवासी एक महिला ने 19 फरवरी को काकादेव थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी। मुख्य आरोपी भोगांव, मैनपुरी निवासी किराएदार कमल मिश्रा समेत छह लोगों को एफआईआर में नामजद किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि कमल मिश्रा के मृतक किशोरी की मां से किराए पर रहने के दौरान अवैध संबंध हो गए थे।
बेटी ने अपनी मां और किराएदार कमल मिश्रा का अश्लील वीडियो बना लिया था। बात खुलने के डर से 16 फरवरी को कमल मिश्रा ने किशोरी की तबियत खराब होने पर उसे दवा का झांसा देकर पानी में जहर मिलाकर पिला दिया था। इसके बाद किशोरी की हालत बिगड़ी और मौत हो गई। मां ने ही मामले में तहरीर देकर अपने प्रेमी कमल मिश्रा समेत अन्य के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
डीसीपी ने बताया कि किशोरी की मौत का शायद कभी खुलासा नहीं होता, कि आखिर उसे जहर देकर मारा गया या फिर उसने खुद जहर खा लिया। लेकिन बेटी की मौत के बाद परिजन अंतिम संस्कार करके घर पहुंचे थे। किशोरी की मां घर की सफाई कर रही थी। इस दौरान कमल मिश्रा के कुर्ते से सल्फास की गोलियां मिली तो उन्हें संदेह हुआ।
उन्होंने इसी आधार पर कमल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच में बेटी को जहर देकर मारने का खुलासा हुआ। बेटी को मां और कमल के संबंधों का पता चलने पर हत्याकांड को अंजाम दिया। जांच में अन्य आरोपियों की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। काकादेव पुलिस ने हत्यारोपी कमल मिश्रा को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस कार्यालय में में हंगामें के बाद दर्ज हुई थी एफआईआर
महिला का आरोप था कि बेटी की हत्या के मामले को भी थाना पुलिस में कोई सुनवाई नहीं हुई थी। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ऑफिस में एफआईआर दर्ज कराने के लिए हंगामा किया था। तब जाकर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की फटकार के बाद हरकत में आई पुलिस ने आनन फानन में कमल मिश्रा, रामकेवल गुप्ता, ओरीलाल गुप्ता, संजय गुप्ता, टीटू गुप्ता, हरिश्चंद्र गुप्ता और ईश्चर चंद्र शर्मा पर एफआईआर दर्ज कराई थी।
पुलिस की जांच में सामने आया था कि पिंकी भी इसी मकान में रहती थी। कैंसर के कारण उसका निधन हो गया। जिसके बाद उसके पति कमल मिश्रा का आना जाना शुरू हो गया और धीरे-धीरे किशोरी की मां से नजदीकी बढ गई थीं।
