बरेली: सामूहिक विवाह समारोह में 251 जोड़ों ने एक दूसरे का थामा हाथ

समाजसेवी रमेश गंगवार ने सहारा ग्राउंड में कराया कार्यक्रम का आयोजन

बरेली: सामूहिक विवाह समारोह में 251 जोड़ों ने एक दूसरे का थामा हाथ

बरेली, अमृत विचार। समाजसेवी रमेश गंगवार ने रविवार को पीलीभीत हाईवे पर सहारा ग्राउंड में 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली और स्टार गायक हरिहरन ने भजन और गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोवा के केंद्रीय मंत्री मोबिन गोडिन्हो, सांसद संतोष गंगवार और भाजपा के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य रहे। इस मौके पर दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि समाजसेवी रमेश गंगवार ने 251 बेटियों का विवाह कराकर पुण्य का कार्य किया है। मेयर डाॅ. उमेश गौतम, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, आरएसएस के प्रांत प्रचारक हरीश रौतेला, विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, विधायक डाॅ. राघवेन्द्र शर्मा, विधायक डाॅ. एमपी आर्य, ब्लाक प्रमुख भूपेन्द्र कुर्मी, प्रशांत पटेल, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, वीरपाल सिंह यादव, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, आईजी डाॅ. राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी धुले सुशील चन्द्रभान, बीडीए वीसी मानिक नन्दन, सीडीओ जग प्रवेश आदि ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। रमेश गंगवार इससे पहले छह बार सामूहिक विवाह का आयोजन करा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकलेगी शिव बरात, मंदिरों में तैयारियां शुरू