Kanpur Suicide: फंदे से लटका मिला महिला का शव...मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में महिला का शव फंदे से लटका मिला

कानपुर, अमृत विचार। सेन थानाक्षेत्र अंतर्गत रविवार देर रात विवाहिता का शव संदिग्ध हालातों मे फंदे से लटका मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मायके पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुटी।

सेन पश्चिमपारा थाना की न्यूआजाद नगर चौकी के जोगईपुर गोपाल नगर निवासी अश्वनी यादव की शादी 2019 मे मुंगीसापुर थाना डेरापुर कानपुर देहात निवासी दिव्या यादव पुत्री स्व. राकेश कुमार के साथ हुई थी। मृतका के भाई अर्पित ने बताया की बहनोई अश्वनी कोई काम नहीं करता और अक्सर शराब पीकर बहन के साथ मारपीट करता।

इतना ही नहीं, बेटी पैदा होने के बाद उसने और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। अर्पित ने आरोप लगाया की रविवार को बहनोई अश्वनी का बाहर किसी से  विवाद हुआ था। जिसके बाद वो घर आये और बहन के साथ मारपीट करते हुए उसे छत पर ले ग।ए जहां पर रखे गमले टूटे मिले है मारपीट से आहत बहन ने फोन करते हुए मारपीट की बात बताई और थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत की खबर आ गई। गयी।

ये भी पढ़ें- Jalaun: पुलिस ने किया पिता का एनकाउंटर, बेटी की कराई धूम-धाम से शादी; दहेज में दिए उपहार, बेटी बोली- नहीं महसूस हुई पिता की कमी

संबंधित समाचार