ISRO चीफ सोमनाथ को कैंसर, Aditya-L1 की लॉन्चिंग के दौरान चला पता... अब एक इंटरव्यू में किया खुलासा

ISRO चीफ सोमनाथ को कैंसर, Aditya-L1 की लॉन्चिंग के दौरान चला पता... अब एक इंटरव्यू में किया खुलासा

नई दिल्ली। इसरो के चीफ एस सोमनाथ Aditya-L1 मिशन की लॉन्चिंग के दौरान कैंसर से जूझ रहे थे। इस बात का खुलासा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद किया है। 

वहीं ये भी कहा जा रहा है ऐतिहासिक चंद्रयान-3 मिशन के दौरान ही उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं होने लगी थीं। हालांकि, अब उनका कहना है कि वह पूरी तरह से ठीक हैं। बीमारी का पता चलने के बाद इसरो चीफ का कहना है, 'कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां चंद्रयान-3 के लॉन्चिंग के समय थीं। हालांकि, तब तक इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं था। 

उन्होंने कहा कि जिस दिन आदित्य एल-1 मिशन लॉन्च हुआ, ठीक उसी दिन उन्हें बीमारी के बारे में पता लग गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमनाथ का कहना है कि यह खबर सिर्फ उनके ही नहीं, बल्कि परिवार के लिए भी एक बड़े झटके के तौर पर सामने आई थी। बीते साल 2 सितंबर को आदित्य एल-1 मिशन लॉन्च हुआ था। उस दौरान एस सोमनाथ की भी जांच हुई और स्कैनिंग में पेट में कुछ बढ़ने की बात का पता चला। 

रिपोर्ट के मुताबिक, जानकारी लगते ही वह आगे की जांच के लिए तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई रवाना हो गए। यहां उन्हें कैंसर का पता चला। इसरो चीफ ने कहा, 'वह परिवार के लिए झटका था, लेकिन अब कैंसर और इसके इलाज को समाधान की तरह लिया जा रहा है।' 

वहीं सोमनाथ ने बताया कि उन्हें पता है कि इसके इलाज में काफी समय लगेगा। यह एक लंबी प्रक्रिया है। लेकिन यह जंग में लडूंगा। काफी ज्यादा रिकवरी हो गई है। मैं सिर्फ चार दिन अस्पताल में था। फिर अपना काम पूरा किया। बिना किसी दर्द के मैं इसरो में पांचवें दिन से काम करने लगा था। 

सोमनाथ ने बताया कि मैं लगातार मेडिकल चेकअप्स और स्कैन करवा रहा हूं। लेकिन अब मैं पूरी तरह से ठीक हो चुका हूं। अपना काम और इसरो के मिशन और लॉन्च को पर पूरा ध्यान है। 

ये भी पढे़ं- तेलंगाना में बोले PM मोदी, ‘झूठ और लूट’ परिवारवादी पार्टियों का समान चरित्र

 

 

ताजा समाचार