प्रयागराज: सूदखोरों से तंग आकर कारोबारी ने निगला जहर, दी जान, पिता ने लगाया यह गंभीर आरोप...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सूदखोरों ने ना केवल पीड़ित को मारा पीटा बल्कि अपना थूक भी चटवाया!

नैनी, प्रयागराज, अमृत विचार। सूदखोरों से तंग आकर एक कारोबारी ने जहर निगल लिया। हालत बिगड़ने पर घरवाले उसे अस्पताल लेकर भागे, लेकिन बेटे को नहीं बचा सके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पिता ने दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर थाने पर दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

घटना घूरपुर थाना अंतर्गत इरादत गंज बाजार में रविवार रात की है। जानकारी के मुताबिक इरादतगंज बाजार के रहने वाले विद्याकांत यादव (25) पुत्र सोहनलाल यादव की बाजार में मिठाई की दुकान चलाते थे। रविवार पद देर शाम विद्याकांत ने पर के अंदर ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर भागे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले विद्याकांत की सांसे थम गई।

घरवालों के मुताबिक विद्याकांत ने सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठाया है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पिता सोहन लाल ने दो लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत थाने में की है।

वहीं मां गुड्डी देवी और पिता सोहनलाल का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पत्नी कल्पना पति की मौत की खबर सुनने के बाद बेसुध हो गयी। मृतक विद्याकांत तीन बहनों में अकेला था। विद्याकन्त् की मौत की खबर से पूरा गांव सन्न रह गया। पिता सोहनलाल ने बताया कि विद्याकांत ने कारोबार के लिए दो लोगों से दस रुपए सैकड़े पर कर्ज लिया था। रोज कर्ज वसूली को लेकर बेटे को प्रताड़ित किया जा रहा था। सुदखोरों की प्रताड़ना से आजिज आकर बेटे ने मौत को गले लगा लिया।

वही चचेरे भाई ने बताया कि भाई विद्याकान्त ने दो लोगों से ब्याज पर पैसे लिए थे जिससे वो कारोबार कर सकें। इसी पैसे को वापस लेने लिए उनपर दबाव बनाया जा रहा था। 28 फरवरी को थाने पर इस मामले में बात करने के लिए बुलाया गया था। जहां पंचायत के बाद रविवार की सुबह दोनो सूदखोर दुकान पर आये और विद्याकांत को अपने साथ लेकर चले गये।

उसे मारा पीटा और चप्पल पर थूक चटवाया। जिससे विद्याकांत खुद को अपमानित महसूस करने लगा। इसके बाद वह शाम को घर पर आत्मघाती कदम उठाते हुए जहर निगल लिया। मामले में पिता सोहनलाल ने दो आरोपियों के खिलाफ थाने में नामजद शिकायत की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढे़ं: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: एक दूजे के हुए 157 जोड़े, खाईं साथ जीने मरने की कसमें!

संबंधित समाचार