UEFA Champions League : किलियन एम्बाप्पे के दो गोल की मदद से पीएसजी चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सैन सेबेस्टियन (स्पेन)। किलियन एम्बाप्पे के दो गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने रीयाल सोेसिडाड को 2-1 से हराकर चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पीएसजी की जीत में दोनों गोल एमबापे ने किए जिससे उनकी टीम कुल 4-1 के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रही।

पीएसजी ने पहले दौर का मैच 2-0 से जीता था और उसमें भी एमबापे ने एक गोल किया था। एमबापे पहले ही कह चुके हैं कि पीएसजी के साथ यह उनका अंतिम सत्र होगा। पीएसजी ने अभी तक चैंपियंस लीग का खिताब नहीं जीता है। वह 2020 में उपविजेता रहा था जबकि 2021 में उसने सेमीफाइनल ने जगह बनाई थी।

इस बीच म्यूनिख में खेले गए मैच में बायर्न म्यूनिख ने हैरी केन के दो गोल की मदद से लाजियो को 3-0 से हराकर चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। केन इस सत्र में बायर्न म्यूनिख की तरफ से 33 गोल कर चुके हैं। बायर्न म्यूनिख रोम में खेले गए पहले दौर के मैच में 1-0 से हार गया था। इस तरह से उसने 3-1 के कुल अंतर से जीत दर्ज करके अंतिम आठ में जगह बनाई। 

Image

ये भी पढ़ें : WPL 2024 : स्मृति मंधाना को डब्लयूपीएल के दिल्ली चरण में दर्शकों से बेंगलुरु जैसे उत्साह की उम्मीद

 

संबंधित समाचार