प्रयागराज: पुलिस ने STF को सौंपी आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच, जानिए कब तक आएगी रिपोर्ट?
प्रयागराज, अमृत विचार। आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में दर्ज किये गए मुकदमे की जांच अब एसटीएफ को दी गई है। एसटीएफ जल्द ही इस जांच रिपोर्ट को आयोग को सौपेंगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरओ/एआरओ प्रारंभिक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर सचिव अशोक कुमार ने अज्ञात के खिलाफ सिविल लाइन्स थाने में केस दर्ज कराया था जिस मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन इस प्रकरण की जांच बुधवार को एसटीएफ को दी गई है। अब इस मामले की जांच एसटीएफ करेगी।
दरअसल एसटीएफ पहले से ही इस मामले की छानबीन कर रही थी। बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने कई लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है। ऐसे में अब इस मामले को भी एसटीएफ ही देखेगी।
पुलिस ने प्राथमिक आधार पर बयान दर्ज कर लिया है। जिसको लेकर परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। लोकसभा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने इस मामले में खुद वादी बनकर मुकदमे को दर्ज कराया था।
वहीं रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही सचिव ने कई बिंदुओं पर पुलिस को अपनी तरफ से रिपोर्ट भी दी है। इस मामले में अशोक कुमार ने पुलिस को बताया है कि 11 फरवरी 2024 को दो पालियों में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 कराई गई थी।
इसके बाद पेपर लीक का मामला सामने आया था। इससे संबंधित प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन के 103 इंगित प्रश्न व उसके उत्तर जिस पर कोई सीरीज अंकित नहीं है। लेकिन बी सीरीज के प्रश्न पत्र में मेल खा रहे हैं। साथ ही द्वितीय प्रश्न पत्र सामान हिंदी के 25 इंगित प्रश्न पत्र के उसके आधार पर मिलते जुलते है। इन्हीं सबूत के आधार परअब पूरे मामले की जांच एसटीएफ करेगी और अपनी रिपोर्ट को जल्दी सौपेंगी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: केजीएसयू के पोस्टमार्टम हाउस में बदल गया शव, परिजनों ने किया हंगामा, जानिए क्या बोले पीड़ित? देखें VIDEO...
