लखनऊ: महाशिवरात्रि पर घर से निकल रहे हों तो रहें 'अलर्ट', इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन! जानिए कहां से गुजरें?
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों के आसपास डायवर्जन लागू रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल ने बताया कि 7 मार्च की रात 11 बजे से 8 मार्च को कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान ट्रैफिक से संबंधित समस्या होने पर कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।
इन मार्गों पर रहेगा बदलाव
- डालीगंज इक्का तांगा स्टैंड चौराहा से मनकामेश्वर मंदिर बंधा रोड होते हुए हनुमान सेतु मंदिर तिराहे की ओर आवाजाही बंद रहेगी। वैकल्पिक मार्ग आईटी चौराहा या डालीगंज पुल होकर निर्धारित किया गया है।
- मनकामेश्वर मंदिर ढाल तिराहे से वाहन मनकामेश्वर मंदिर की तरफ नहीं जा सकेंगे।
- नदवा बंधा तिराहे से मनकामेश्वर मंदिर की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग आईटी चौराहा या सुभाष चौराहा तय किया गया है। बुद्धेश्वर चौराहे से बुद्धेश्वर मंदिर की तरफ आवाजाही बंद रहेगी। वैकल्पिक मार्ग बुद्धेश्वर ओवरब्रिज होकर निर्धारित किया गया है।
- पाल तिराहे की तरफ से बुद्धेश्वर चौराहे की तरफ आवाजाही बंद रहेगी।
- आगरा एक्सप्रेस वे से सीतापुर रोड की ओर आवाजाही बंद रहेगी। वैकल्पिक मार्ग मोहान मोड से तिकोनिया तिराहा हाेकर बुद्धेश्वर ओवरब्रिज निर्धारित किया गया है।
- दुबग्गा तिराहा से तिकोनिया तिराहा/बाराबिरवा चौराहा जाने वाले वाहन बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से आवाजाही कर सकेंगे।
- बाराबिरवा चौराहा, मानकनगर की तरफ से सीतापुर रोड, दुबग्गा की ओर जाने वाले वाहन बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होकर आवाजाही कर सकेंगे।
यह भी पढे़ं: लखनऊ: राजधानी के चिड़ियाघर में जानवरों की जान खतरे में!, अधिकारियों ने साधी चुप्पी, जानिए क्या है मामला?
