अंबानी परिवार ने देवस्थानम बोर्ड को दान किए पांच करोड़ रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून/गोपेश्वर, अमृत विचार। अंबानी परिवार ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड को पांच करोड़ रुपये का दान दिए हैं। कोविड-19 की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान हुए वित्तीय नुकसान से निपटने के लिए बोर्ड को यह मदद दी गई है। कोविड-19 से उपजे माहौल में बोर्ड अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहा था, …

देहरादून/गोपेश्वर, अमृत विचार। अंबानी परिवार ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड को पांच करोड़ रुपये का दान दिए हैं। कोविड-19 की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान हुए वित्तीय नुकसान से निपटने के लिए बोर्ड को यह मदद दी गई है। कोविड-19 से उपजे माहौल में बोर्ड अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहा था, इसके लिए बी डी सिंह ने अंबानी से मदद का अनुरोध किया। मदद का हाथ बढ़ाने का अनुरोध, अंबानी परिवार ने तुरंत स्वीकार कर लिया।

इससे पहले भी उनके द्वारा करोड़ों रुपये का दान बदरीनाथ-केदारनाथ धाम को दिया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से इस यात्रा वर्ष देवस्थानम् बोर्ड की आर्थिकी भी प्रभावित हुई है। इस कारण, कर्मचारियों के वेतन हेतु अनंत अंबानी जी से अनुरोध किया था। जिसे तुरंत स्वीकार कर अंबानी परिवार द्वारा पांच करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन हेतु देवस्थानम बोर्ड को दान स्वरूप दिए हैं।

देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि देवस्थानम् बोर्ड कर्मचारियों ने उद्योगपति अनंत अंबानी सहित प्रदेश सरकार और देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह का आभार व्यक्त किया है।

संबंधित समाचार