रायबरेली: 10000 दोगे तो धाराएं हल्की हो जाएंगी..., रिश्वत मांगने वाले दरोगा को एसपी ने किया लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली। एसपी के सख्त हिदयात के बावजूद जिले की खाकी अपनी कारनामों को लेकर अपने ही विभाग की किरकिरी कराने में पीछे नहीं हट रहे है। दो दिन पूर्व नसीराबाद थाना में तैनात एक दरोगा के रिश्वत मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वायरल वीडियो की जांच सीओ सलोन वंदना सिंह द्वारा की जा रही थी। सीओ की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।

नसीराबाद थाने में तैनात दरोगा जागेश्वर त्रिपाठी अवैध लकड़ी कटान को लेकर दर्ज एक मुकदमे में विवेचक हैं। वायरल वीडियो में दरोगा आरोपी लकड़ी ठेकेदार को बुलाकर मुकदमे में सौदेबाजी कर रहे थे। ठेकेदार से विवेचक कहता दिखाई दे रहा है कि दस हजार दोगे तो धाराएं हल्की होंगी और नहीं दोगे तो चोरी की एक धारा और बढ़ जयेगी।

इसी बीच किसी ने पूरी बातचीत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने जांच बैठाई थी। जिस पर सीओ ने अपनी रिपोर्ट एसपी को सौपी थी,उधर एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-69000 शिक्षक भर्ती: नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने घेरा शिक्षामंत्री का आवास, देखें वीडियो

संबंधित समाचार