शाहजहांपुर: कोयला भरे ट्रक से कुचलकर शख्स की मौत, परिजनों ने स्टेट हाईवे किया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कुर्रिया कलां/शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना कांट के गांव रमपुरा निवासी 30 वर्षीय विजय पुत्र कल्याण वर्मा उर्फ कल्लू की जलालाबाद-शाहजहांपुर रोड पर शुक्रवार पूर्वाहन् 11 बजे केआर पेपर मिल के पास इकनोरा मोड़ पर अनियंत्रित कोयले से भरे ट्रक से कुचल कर मौत हो गई।

घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शाहजहांपुर जलालाबाद स्टेट हाईवे पर पेपर मिल के पास जाम लगा दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद मुश्किल जाम खोला गया।  

कांट पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को कब्जे में ले लिया। मौके पर एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र नाथ सिंह, नायब तहसीलदार निवोदिता सिंह, सीओ सदर अमित चौरसिया सहित थाना कोतवाली ,आरसी मिशन, सदर बाजार, रोजा, जलालाबाद, मदनापुर और कांट पुलिस मौके पर पहुंची और जाम लगाए परिजनों समझने का प्रयास किया लेकिन परिजन नही माने। 

इसके बाद मौके पर पहुंचे ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह के पुत्र अरविंद सिंह और पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा और एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र नाथ सिंह ने परिजनों को शनिवार तक दुर्घटना बीमा दिलाने का भरोसा दिया, तब कहीं कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुल सका।

जाम का आलम यह था कि फर्रुखाबाद जाने वाली रोडवेज बसों को शाहजहांपुर से मदनापुर, जलालाबाद एवं शाहाबाद, पाली, रूपापुर होते हुए भेजा गया। वही कांट पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।  मृतक विजय मजदूरी करता था।  मृतक के पत्नी सहित तीन बच्चे हैं।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: सात करोड़ की अफीम के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से लाकर विभिन्न जिलों में करते थे सप्लाई

 

संबंधित समाचार