Sitapur accident: फलों से भरी डीसीएम ने दो टेम्पो को मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर पलटी-चालक की मौत
सीतापुर,अमृत विचार। सदरपुर थाना इलाके में शुक्रवार की सुबह फलों से भरी डीसीएम पलटने से चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी का गंभीर हालत में इलाज जारी है। हादसा उस वक़्त हुआ जब डीसीएम फलों को लेकर नासिक से नेपाल जा रही थी। रास्ते में ओवरटेक के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने के उद्देश्य से अनियंत्रित डीसीएम दो टेम्पों में टक्कर मारती हुई सड़क किनारे पलट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वाहन को कब्जे में लेकर विधिक करवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार,नासिक से नेपाल जा रही डीसीएम संख्या यूपी 34 बी 8725 फल की टोकरियां लेकर जा रही थी। शुक्रवार सुबह डीसीएम जब बहराइच-सीतापुर मार्ग पर जहांगीराबाद कस्बे के पास पहुंची,तो इस दौरान सामने आ रहे लकड़ियों से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने के चलते सड़क किनारे खड़े दो टेम्पों को डीसीएम टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो टेम्पों क्षतिग्रस्त हो गये, जबकि डीसीएम में सवार चालक रंजीत पुत्र प्यारे लाल निवासी कमलापुर और खलासी रोहित पुत्र शंकर निवासी तंबौर दोनो डीसीएम पलटने से दब गये। स्थानीय लोगो ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से डीसीएम को उठवाकर चालक और खलासी को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया।
डॉक्टरों ने उपचार के दौरान चालक को मृत घोषित कर दिया, जबकि खलासी का उपचार जारी है। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि डीसीएम सहित अन्य वाहनों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। तहरीर मिलते ही आवश्यक विधिक कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें -OMG: DJ पर डांस करते-करते गिरा दूल्हे का भाई, फिर कभी नहीं उठा किशोर, देखें Video
