बरेली: छात्रावास में बवाल में तीन नामजद समेत 30 पर रिपोर्ट
रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पीजी छात्रावास में गुरुवार को हुआ था बवाल
बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पीजी छात्रावास में गुरुवार को मारपीट और बवाल में तीन नामजद छात्रों समेत 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वार्डन प्रो. त्रिलोचन शर्मा ने छात्रों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मारपीट करने वाले छात्रों इस प्रकरण में वार्डन प्रोफेसर त्रिलोचन शर्मा की ओर से थाना बारादरी में तीन नामजद समेत 25-30 आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रो. त्रिलोचन शर्मा की शिकायत के मुताबिक सात मार्च को दिन में साढ़े तीन बजे के करीब बीफार्मा चतुर्थ वर्ष के छात्र हिमांशु और उसके साथी अमन, लिटिल समेत 25-30 लोगों ने धारदार हथियार, लाठी डंडों से छात्रावास पर आकर छात्रों के साथ गालीगलौज की और विरोध करने पर हमला कर दिया। इनमें बाहरी लोग भी थे। हमले में मनोज कुमार वशिष्ठ, महेश शुक्ला और आकाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आरोपी हिमांशु, अमन और लिटिल के अलावा 25-30 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें- बरेली: जिला समाज कल्याण अधिकारी के फर्जी पत्र से किया लाखों का घोटाला
