Farrukhabad: एसपी ने अर्धसैनिक बल के साथ किया रूटमार्च, बोले- लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी...सलाखों के पीछे जाना तय

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में एसपी ने अर्धसैनिक बल के साथ किया रूटमार्च

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कमर कस ली है। उन्होंने सोमवार को अर्धसैनिक बल के साथ रूटमार्च करके जनता को निष्पक्ष एवं निर्भय होकर मतदान करने का संदेश दिया।

एसपी विकास कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जाना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का मतदान करना उसका अधिकार है। यदि कोई व्यक्ति उसके मताधिकार का हनन करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति चुनाव में गड़बड़ी करते है उनकी सूची पुलिस के पास है और उन्हें चुनाव से पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को भरोसा दिया की पुलिस बल उनकी सुरक्षा के लिए है। वह निर्भय होकर मतदान करें। उनके मताधिकार पर नजर डालने वालों कि अब खैर नहीं है।

एसपी विकास कुमार ने रूट मार्च के दौरान लोगों से रुक रुक कर बातचीत की और उन्हें पूरी तरह से सुरक्षा का भरोसा दिलाया। एसपी ने कहा कि मतदान के लिए जिले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। बाहर से भी अर्धसैनिक बल की कंपनी आ रही है। किसी भी व्यक्ति को कानून से खेलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। एसपी ने फतेहगढ़ से लेकर मऊदरवाजा तक पैदल कष्ट किया।

ये भी पढ़ें- Kanpur: हाय मेरा लाल! एक बार चेहरा तो दिखा दो...तीन दोस्तों की उठी अर्थी, चीत्कारों से गूंज उठा इलाका, देखें- PHOTOS

संबंधित समाचार