Good News: केडीए होली से पहले देगा 752 प्लॉट्स का गिफ्ट; ई-ऑक्शन से मिलेंगे घर, लाभ उठाने की ये है अंतिम तिथि...
कानपुर, अमृत विचार। केडीए होली से पहले शहरवासियों को 752 प्लॉट का गिफ्ट देने जा रहा है। 163 आवासीय व 599 व्यावसायिक प्लॉट शामिल हैं। सोमवार से इन प्लाट्स का ई-ऑक्शन शुरू होगा, जो कि 9 अप्रैल तक चलेगा। ई-ऑक्शन में भाग लेने के लिए पहले प्लॉट की कीमत की 10 प्रतिशत धनराशि जमा करनी होगी।
जवाहरपुरम, शताब्दी नगर, सुजातगंज, स्वर्ण जयंती विहार, सकरापुर और हाईवे सिटी विस्तार में आवासीय और ग्रुप हासिंग के प्लॉट निकाले है। इन प्लाट की कीमत 17,580 से लेकर 62,740 रुपये प्रति स्क्वॉयर मीटर तक हैं। कार्नर के प्लॉट के लिए नियमानुसार 10 प्रतिशत अधिक धनराशि जमा करनी होगी।
वहीं स्वर्ण जयंती विहार, जरौली, कैटल कालोनी, किदवईनगर, महावीर नगर विस्तार, शताब्दी नगर योजना, मंदाकिनी इन्क्लेब, कालिंद्री नगर, जवाहरपुरम, न्यू ट्रांसपोर्ट नगर, महावीर नगर व भागीरथी जाह्नवीं में 599 व्यावसायिक प्लॉट निकाले हैं। जो कि नर्सिंग होम, स्कूल, पेट्रोल पंप, हेल्थ सेंटर, शॉप्स के लिए है। इनकी कीमत 12,600 से लेकर 84,200 रुपये प्रति स्क्वॉयर मीटर तक है।
