कानपुरवासियों के लिए खुशखबरी: इस दिन से फिर मिलेगी बेंगलुरू के लिए उड़ान; इन दो बड़े शहरों के लिए जल्द शुरू होगी सुविधा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर से बेंगलुरू की हवाई सेवा दो अप्रैल से फिर शुरू हो जाएगी। यह सेवा इसी साल जनवरी माह में बंद की गई थी। बेंग्लुरू की उड़ान दोबारा शुरू करने के लिए उद्यमी, छात्र और आईटी पेशेवर लगातार मांग कर रहे थे। 

बेंग्लुरू की उड़ान के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। नए शेड्यूल में बेंगलुरू एयरपोर्ट से शहर के लिए सुबह 9:30 बजे फ्लाइट संख्या 6ई 6035 उड़ान भरेगी जो दोपहर 12 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेगी। शहर से फ्लाइट संख्या 6ई 6036 दोपहर 12:30 बजे उड़ान भरकर दोपहर 2:40 बजे बेंग्लुरू में लैंड करेगी। अवध ट्रेवल्स के एमडी शरिक अल्वी ने बताया कि फ्लाइट दोबारा शुरू होने से लोगों में काफी उत्साह है। 

इसकी वजह पर्याप्त मांग होना है। इस बीच शहर को जल्द ही अलीगढ़ और मुरादाबाद की उड़ान सेवा भी जल्द मिलने की उम्मीद है। यह सेवा फ्लाई बिग की होगी। कंपनी से जुड़े अधिकारी ने बताया कि सर्विस शुरू करने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। 

कानपुर से अलीगढ़ और कानपुर से मुरादाबाद के लिए रूट आवंटित हो चुका है। मई के पहले सप्ताह से दोनों शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू होने की उम्मीद है। एयरपोर्ट के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि अलीगढ़ और मुरादाबाद के लिए कंपनी ने अभी शेड्यूल नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शादी के चार साल बाद बोला तलाक... तलाक... तलाक; वजह जानकर लोग हैरान... जानें मामला

 

संबंधित समाचार