आगरा: तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम को कूचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाकर की वाहनों में तोड़फोड़

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

आगरा,अमृत विचार। जिले के थाना सदर इलाके के आगरा – ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग के  नगला पदमा में रविवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने एक 7 वर्षीय मासूम को कुचल दिया। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई ।

पुलिस के मुताबिक  खेरागढ़ के गोरऊ गांव के रहने वाले नीरज अपनी पत्नी और अपने 7 साल के इकलौते बेटे गोलू के साथ नगला पदमा निवासी अपने चाचा हरिसिंह के बेटे के गौरव की शादी में आये थे। हाइवे पर स्थित एक मैरिज होम में शादी थी। रात 12:30 बजे नीरज की पत्नी अपने बेटे गोलू को चाचा हरिसिंह के घर लेकर जा रही थी। तभी गोलू मां की उंगली छोड़कर आगे बढ़ गया और हाइवे से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया।
इस घटना में 7 वर्षीय गोलू की मौके पर ही मौत हो गई । घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया । इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आगरा ग्वालियर हाईवे जाम कर दिया और वाहनों में तोड़फोड़ की । मौके की नजाकत को देखते हुए बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स घटना स्थल  पर पहुंच गई।

एसीपी सदर बाजार पीयूष कांत राय ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर  जाम खुलवा दिया गया । बच्चे के शव का पंचायतनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घटना को अंजाम देने वाले ट्रक और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है ।

ये भी पढ़ें-यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा पहुंचे आगरा, मेट्रो में किया सफर

संबंधित समाचार