हल्द्वानी: नगर आयुक्त के आदेश के बाद भी नहीं हुई जांच, वार्ड- 37 में पीएम आवास योजना से हो रहा था मकान का निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। दमुवाढूंगा में बरसाती नाले पर अवैध रूप से मकान बनाने और नजूल भूमि पर पीएम आवास योजना का लाभ लेने के मामले में अब तक सच्चाई सामने नहीं आ पाई है। सामाजिक कार्यकर्ता मन्नू गोस्वामी ने सोमवार को नगर आयुक्त को पत्र दिया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि नगर आयुक्त के इस मामले की एक सप्ताह में जांच कराने के आश्वासन के बावजूद अब तक जांच नहीं की गई।

'अमृत विचार' समाचार पत्र ने बीती 19 फरवरी को दमुवाढूंगा में घपले की 'काली स्याही' पर 'सफेद पेंट' शीर्षक से मामले को उठाया था। यहां जवाहर ज्योति वार्ड 37 में बरसाती नाले के पास करीब 6-7 मकान बने हैं, जिसमें से एक मकान का निर्माण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम आवास योजना से हो रहा था।

इसके लिए बकायदा निर्माणाधीन मकान के बगल में बने मकान की दीवार पर लाभार्थी गंगा देवी पत्नी चंदन राम का नाम और योजना की जानकारी चस्पा की गई थी। लाभार्थी को योजना का लाभ नगर निगम हल्द्वानी से दिया गया, जिसकी पहली और दूसरी किश्त की धनराशि भी उसे मिल चुकी है। 

खबर प्रकाशित होने के बाद निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया था, जिसके बाद नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने जांच के आदेश जारी किए थे, लेकिन मन्नू गोस्वामी ने बताया कि एक सप्ताह बीतने के बावजूद मामले की जांच नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सहायक नगर आयुक्त सरिता राणा को जांच की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन उनका ट्रांसफर रुद्रपुर हो गया।

उनका कहना है कि गलत तरीके से दिए गए पीएम आवास योजना मामले की जांच अभी तक नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि राजनीति दबाव के कारण निगम इस मामले की जांच नहीं करना चाहता। इधर, जांच में देरी क्यों हो रही है, इसका सीधा जवाब निगम के अधिकारी भी नहीं दे पा रहे हैं।


पूर्व सहायक नगर आयुक्त के ट्रांसफर के बाद उनकी जगह आए नए अधिकारी ने सोमवार को ही जॉइनिंग की है, जल्द नगर आयुक्त उन्हें मामले की जांच सौंपेंगे।
- गणेश भट्ट, सहायक नगर आयुक्त

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे